हर्षा रिछारिया, मंदिर-मस्जिद और प्यार को लेकर ये क्या बोल गए IIT बॉम्बे बाबा अभय सिंह
UP News: UP Tak ने प्रयागराज महाकुंभ में आईआईटी बॉम्बे बाबा अभय सिंह से कई मुद्दों पर बात की. हमने उनसे प्यार, हर्षा रिछारिया, मंदिर-मस्जिद समेत कई मुद्दों पर सवाल किए. जानिए अभय सिंह ने इन सवालों के क्या जवाब दिए?
ADVERTISEMENT

UP News: IIT मुंबई से पासआउट बाबा अभय सिंह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. हरियाणा के रहने वाले अभय सिंह ने IIT मुंबई से एरोस्पेस इंजिनीरिंग की और फिर कनाडा में जॉब की. मगर फिर वह अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े. फिलहाल अभय सिंह महाकुंभ में आए हुए हैं और पूरे देश में छाए हुए हैं.
इसी को लेकर UP Tak ने अभय सिंह से कई मुद्दों पर बात की. हमने उनसे प्यार, हर्षा रिछारिया, मंदिर-मस्जिद समेत कई मुद्दों पर बात की. जानिए अभय सिंह ने इन सवालों के क्या जवाब दिए?
अन्य धर्मों और मंदिर-मस्जिद को लेकर ये बोले अभय सिंह
जब उनसे पूछा गया कि उनकी अन्य धर्मों को लेकर क्या राय है? इस सवाल का जवाब देते हुए अभय सिंह ने कहा, उन्हें धर्म न बोलो. एक ईश्वर वाला सत्य सबके अंदर है. मस्जिद और मंदिर में अंतर को लेकर अभय सिंह ने कहा, मंदिर साइंटिफिक हिसाब से बने हैं. मस्जिद का मुझे नहीं पता. वह भक्ति के मुताबिक हो सकता है. मगर साइंटिफिक तकनीक से तो मंदिर ही बने हैं.
यह भी पढ़ें...
हर्षा रिछारिया को लेकर ये बोले अभय सिंह
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया भी छाई हुई हैं. उन्हें सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है. मगर हर्षा रिछारिया साध्वी नहीं हैं. वह पूर्व में मॉडल और एंकर भी रह चुकी हैं. बता दें कि हर्षा रिछारिया को लेकर कुछ संतों ने विरोध भी किया है. खबर हैं कि वह महाकुंभ से चली गई हैं. इसको लेकर आईआईटी बाबा अभय सिंह ने कहा, हर्षा रिछारिया को बुलाओ वापस. आध्यात्मिक ज्ञान के लिए संन्यास लेना जरूरी नहीं है.
प्यार को लेकर ये बोले अभय सिंह
जब अभय सिंह से प्यार क्या है और युवाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अगर आप अपने आप को अधूरा समझ रहे हो तो आप किसी और को ढूंढते हो. बाहर वाला व्यक्ति केवल इमोशन होता है. मोहब्बत तो होगी ही. यह प्रकृति का चक्र है.
फिर उनसे पूछा गया कि अगर प्यार दूर चला जाए तो क्या करना चाहिए? इसका जवाब देते हुए अभय सिंह ने कहा, जो साथ है वो तेरा है, बाकी सब मोह का फेरा. छोड़ देना चाहिए. जो तेरा है वो वापस आएगा ही. अगर वह चीज तुम्हारी है तो तुम्हारी ही होगी.
सनातन-ईश्वार और धर्म को लेकर ये बोले अभय सिंह
सनातन को लेकर अभय सिंह ने कहा, जो भी चीजें यहां देख रहे हो, उस पूर्ण सत्य को जानना ही सनातन है. धर्म को लेकर उन्होंने कहा, धर्म, उस सच को जानकार जीवन में आचरण करना ही धर्म है. ईश्वरा को लेकर अभय सिंह ने कहा, ईश्वर शून्य है. आस्था महादेव में सबसे अधिक है. उन्होंने जो जीवन जिया, वही असली फ्रीडम है. महादेव ही गाइड करते हैं.