क्या मुख्तार को जेल में दिया गया धीमा जहर? माफिया बोला- मेरा दम निकल जाएगा...घबराहट हो रही है
बाराबंकी की एमपी-एमएलए कोर्ट में गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के वकील ने अदालत में उसकी तरफ से एक प्रार्थना पत्र दिया.
ADVERTISEMENT

मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो.
Mukhtar Ansari News: बाराबंकी की एमपी-एमएलए कोर्ट में गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के वकील ने उसकी तरफ से एक प्रार्थना पत्र दिया. इस प्रार्थना पत्र में मुख्तार की ओर से कहा गया है कि उसे जेल में खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर दिया गया है, जिससे उसकी सेहत बिगड़ गई है. बता दें कि बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी आज फर्जी एम्बुलेंस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश नहीं हुआ, बल्कि डिप्टी जेलर महेंद्र सिंह हाजिर हुए. उन्होंने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी बीमार है और आज कोर्ट की सुनवाई में पेश होने में असमर्थ है. इस पर कोर्ट ने 29 मार्च की तारीख लगा दी. वहीं, मुख्तार ने मांग की है कि उसके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करवाई जाए. साथ ही एक मेडिकल बोर्ड बनाकर जांच करवाई जाए और ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो.









