कासगंज के खतौली गांव के रहने वाले हैं Viral सब्जीवाले रामेश्वर फिर मिले तो सुनाई दर्दभरी कहानी
Uttar Pradesh News: राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी से बीते दिनों एक सब्जीवाले का वीडियो वायरल हुआ था.सब्जीवाले ने बढ़ती महंगाई और सब्जी के बढ़े…
ADVERTISEMENT

कासगंज के खतौली गांव के रहने वाले हैं Viral सब्जीवाले रामेश्वर फिर मिले तो सुनाई दर्दभरी कहानी
Uttar Pradesh News: राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी से बीते दिनों एक सब्जीवाले का वीडियो वायरल हुआ था.सब्जीवाले ने बढ़ती महंगाई और सब्जी के बढ़े दामों की हकीकत कैमरे के सामने बयां किया था. सब्जी विक्रेता से जब रिपोर्टर ने इस बारे में बात की तो उसके आंसू छलक आए. वह खामोश हो गए और इस खामोशी ने उनकी बेबसी बयां कर दी. सब्जी विक्रेता का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर किया था. वहीं एक बार फिर हमारे सहयोगी चैनल लल्लनटॉप ने उसी सब्जी विक्रेता से बात की.









