सांप से बचने के लिए विकास फतेहपुर से पहुंचा राजस्थान, उसने वहां भी बना लिया 8वीं बार शिकार
UP News: फतेहपुर के विकास द्विवेदी को 8वीं बार सांप ने काट लिया है. इस बार सांप ने उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि राजस्थान में जाकर विकास को डसा है.
ADVERTISEMENT

Vikas Dwivedi Snake Story
UP News: फतेहपुर के विकास द्विवेदी को 8वीं बार सांप ने काट लिया है. इस बार सांप ने उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि राजस्थान में जाकर विकास को डसा है. दरअसल सांप से बचने के लिए विकास ने पहले गांव छोड़ा और फिर अपना शहर. मगर सांप ने विकास का पीछा नहीं छोड़ा. जब विकास को 7वीं बार सांप ने काटा तो विकास ने प्रदेश ही छोड़ दिया और वह राजस्थान स्थित महेंदीपुर बालाजी चला गया. पिछले कई दिनों से विकास और उसका परिवार महेंदीपुर बालाजी में ही हैं और सांप से बचने के लिए लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहा है. मगर अब खबर आ रही है कि विकास को 8वीं बार महेंदीपुर बालाजी में ही सांप ने डस लिया है.









