‘अग्निपथ’ योजना का विरोध कर रहे छात्रों से वरुण गांधी ने अहिंसा का मार्ग अपनाने की अपील की
रक्षा सेवाओं में भर्ती की केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद…
ADVERTISEMENT

रक्षा सेवाओं में भर्ती की केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को उनसे अहिंसा का मार्ग अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सैनिक बनने की चाह रखने वाले यदि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएंगे तो वह नैतिक रूप से गलत होगा, क्योंकि सैनिक की सर्वोच्च प्राथमिकता राष्ट्रीय हित को सुरक्षित रखना है. भाजपा सांसद ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से धैर्य और लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखने की अपील की.









