वाराणसी: गंगा में समा गया महाश्मशान, नाव से ले जा रहे शव, ऐसे दे रहे अर्थी को कंधा, देखें
वाराणसी में गंगा का जलस्तर भले ही स्थिर हो गया हो पर लगभग सारे घाट पानी में समा चुके हैं. ऐसे में अब मोक्ष प्राप्ति…
ADVERTISEMENT
वाराणसी में गंगा का जलस्तर भले ही स्थिर हो गया हो पर लगभग सारे घाट पानी में समा चुके हैं.
ऐसे में अब मोक्ष प्राप्ति के लिए शवों की अंत्येष्टि मणिकर्णिका घाट पर बने ऊंचे प्लेटफॉर्म पर हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यहां शवों को लेकर पहुंचने के लिए लोगों नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
अब महाश्मशान मणिकर्णिका पर शवदाह का एक मात्र यही विकल्प बचा है.
ADVERTISEMENT
इस शव दाह तक पहुंचने के लिए नाव से पहुंचने के कुछ दूर पहले ही गर्दन तक पानी में डूबकर अर्थी को कंधा देना पड़ रहा है.
कुछ मजबूर लोग शव को पानी में छोड़ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इतनी दिक्कतों के बाद कहीं जाकर मोक्ष की कामना के साथ महाश्मशान पर चिता नसीब हो रही है.
बाढ़ का फायदा उठाकर दुकानदार लूट भी मचाए हुए हैं. शमशान घाट पर भारी गंदगी भी है.
सूखी लकड़ी समेत दूसरी सामग्री लेने भी काफी परेशानी हो रही है क्योंकि हर तरफ पानी-पानी है.
लकड़ी भी नाव पर रखकर ले जाना पड़ा. 2-3 घंटे से इंतजार करना पड़ रहा है.
बाढ़ की इस विभिषीका में हर तरफ मुश्किल ही मुश्किल है.
ADVERTISEMENT