बरेली से लेकर बनारस तक…जानें अगले दो दिनों तक यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
Uttar Pradesh Weather News: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश आफत की तरह बरस रही है. पहाड़ों पर भारी बारिश होने की वजह…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Weather News: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश आफत की तरह बरस रही है. पहाड़ों पर भारी बारिश होने की वजह से नदियां उफान पर हैं. देश के उत्तरी क्षेत्र में मानसून के कारण कुछ राज्यों में भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर हालात काफी खराब हो गए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर लगातार बारिश देखी जा रही है तो वहीं कुछ जिलों में अभी भी बारिश की राह देख रहे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार मानसून हिमालय के तलहटी क्षेत्र से गुजर रहा है. ऐसे में 2 से 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश में बिजली कड़कने के साथ ही भारी बारिश देखी जा सकती है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक अगले दो दिनों में यानि 16 और 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो बुधवार और गुरुवार को शाहजहांपुर, बिजनौर, शामिली, मेरठ, संभल, बदायूं,बरेली, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, जौनपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली समेत आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान के सामान्य बने रहने की उम्मीद जताई गई है. बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 अगस्त से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई थी. फिलहाल मौसम विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन 16 अगस्त से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है.
ADVERTISEMENT