उस्ताद राशिद खान का निधन, यूपी के इस जिले से था ये खास कनेक्शन
अपनी जबरदस्त आवाज और तान सरगम के साथ लाजवाब गायकी के लिए मशहूर 55 वर्षीय खान साहब संगीतज्ञों के घराने में पैदा हुए.
ADVERTISEMENT

यादों के अप्रतिम गायक उस्ताद राशिद खान आज खुद याद बन गए. ‘याद पिया की आए’, ‘आओगे जब तुम ओ साजना’ सहित दर्जनों राग की सैकड़ों बंदिशों के सिद्ध हस्त कलावन्त भारतीय शास्त्रीय संगीत के शीर्षस्थ गायकों में शुमार पद्म विभूषण और संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप से अलंकृत उस्ताद राशिद खान का निधन कोलकाता में हो गया है. हालांकि, खान साहब को अपनी जन्मभूमि बदायूं से ताजिंदगी लगाव रहा.









