UPSRTC 2025 के महाकुंभ से पहले अपने बेड़े में 5,000 से अधिक बसें शामिल करेगी
2025 के महाकुंभ से पहले उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के बेड़े में 5 हजार नई बसें शामिल करने का फैसला लिया गया…
ADVERTISEMENT
2025 के महाकुंभ से पहले उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के बेड़े में 5 हजार नई बसें शामिल करने का फैसला लिया गया है.
परिवहन निगम ने महाकुंभ से पहले 5,000 नई बसें खरीदने की योजना बनाई है और इस कड़ी में मार्च 2023 तक विभाग 1,575 बसों की खरीद करेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बयान में कहा कि बसों की खरीद को लेकर विभाग ने जो लक्ष्य तय किया है, उसके मुताबिक मार्च 2023 तक 1,575 बसों की खरीद कर ली जाएगी.
कुमार ने बताया कि इसके बाद अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच यूपीएसआरटीसी अपने स्रोत और शासकीय सहयोग से दो हजार नई बसें खरीदेगा.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के बीच यानी महाकुंभ से पहले के 8 महीनों में बाकी 1,500 बसों को भी खरीद लिया जाएगा.
कुमार के मुताबिक, नई बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. इनमें सफर बेहद सुविधाजनक और आरामदेह होगा.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि 5,000 बसों के क्रय के लिए सरकार को दो हजार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.
(इनपुट्स-भाषा)
ADVERTISEMENT