UPPET परीक्षा: सॉल्वर गैंग के सदस्यों पर शिकंजा जारी, स्‍टूडेंट्स को जाल में ऐसे फंसाते थे

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UPPET परीक्षा के दूसरे दिन भी प्रदेश के कई जिलों से सॉल्वर गैंग के सदस्यों का पकड़े जाना जारी है. दूसरे दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सॉल्वर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अभी तक प्रदेश के 11 जिलों से 23 सॉल्वर गैंग के लोग पकड़े जा चुके हैं. अभी तक सबसे ज्यादा शामली से गिरफ्तारियां की गई हैं तो वहीं उन्नाव से 3, अमेठी से 2, प्रयागराज से 2, कानपुर से 2, जौनपुर से 2, बिजनौर से 2, वाराणसी से 2 सदस्यों को पकड़ा गया है. इसी के साथ सीतापुर, सिद्धार्थ नगर और मेरठ से भी 1-1 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि कानपुर यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के आरोप में जिस सैफ को गिरफ्तार किया है उसका संबंध हरदोई के महेंद्र सिंह से बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हरदोई का महेंद्र अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग का सदस्य है, जो साल 2020 में मध्य प्रदेश में भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है.

जांच के दौरान सामने आया है कि महिंद्र और उससे जुड़े लोग कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रहे अभ्यर्थियों को अपना शिकार बनाते हैं. आरोप है कि यह लोग सॉल्वर के सहारे परीक्षा पास कराने का झांसा देकर एक अभ्यर्थी से ही 3 से 5 लाख रुपये ले लेते हैं. आरोप है कि आरोपी  उस अभ्यर्थी की जगह मिलती जुलती शक्ल के सॉल्वर की फोटो मिक्स कर फॉर्म में लगाकर परीक्षा में बैठा देते है.

1899 केंद्रों पर हुई थी UPPET की परीक्षा

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए 37,58,209 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे थे, जिसमें कुल 25,11,968 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. परीक्षा चार पालियों में आयोजित की गई थी.

UPPET: राहुल गांधी ने ट्रेन की भीड़ वाली तस्वीर ट्वीट की, योगी ऑफिस से मिला ये जवाब

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT