UP Weather News: यूपी में अगले 24 घंटे में बढ़ेगी सर्दी, कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे ये जिले

यूपी तक

Uttar Pradesh Weather News : नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही उत्तर भारत में ठंड भी बढ़ रही है.

ADVERTISEMENT

 सुबह-शाम हल्‍की ठंड का असर दिख रहा है. (फाइल फोटो)
सुबह-शाम हल्‍की ठंड का असर दिख रहा है. (फाइल फोटो)
social share
google news

Uttar Pradesh Weather News : नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही उत्तर भारत में ठंड भी बढ़ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में  भी सर्दी में धीरे-धीरे इजाफा होना शुरू हो गया है.  मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इससे पूरे प्रदेश में सर्दी में इजाफा हो सकता है. 

15 नवंबर से बढ़ेगी सर्दी

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही पूरे उत्तर प्रदेश में  15 नवंबर के बाद सर्दी में इजाफे की संभावना जता चुके हैं. इसी कड़ी में IMD का कहना है कि अगले 24 घंटे में यूपी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम की ताज़ा जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर 2024 को लखनऊ सहित पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.  दिन के दौरान धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान सामान्य बना रहेगा. हालांकि, रात के समय तापमान के लगभग 22 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जिससे शाम को हल्की ठंडक का अनुभव हो सकता है.

इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों में ठंड के इजाफा होने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों कोहरे के चादर में लिपटे हुए देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही, जैसे-जैसे मौसम आगे बढ़ेगा, तापमान में और कमी देखने को मिल सकती है. 12, 13 और 14 नवंबर के दौरान कुछ जगहों पर हल्का कोहरा छा सकता है. 

यह भी पढ़ें...

IMD के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, 11 नवंबर को मौसम में मुख्य रूप से सूखा रहेगा. सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा भी रहने की संभावना है. हालांकि, 12 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन कोहरा जारी रहेगा. 13 से 16 नवंबर के दौरान भी साफ मौसम रहेगा, लेकिन इन दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

तापमान में आएगी गिरावट

रात के समय तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, हालांकि दिन के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा जा रहा है.  आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है, जिससे रात में ठंड बढ़ने की संभावना है.

    follow whatsapp