उन्नाव में गंगा की रेती में फिर दिखने लगे शव, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
उन्नाव में मोक्षदायिनी गंगा की रेती में फिर शव दिखने लगे हैं. इस कारण जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
ADVERTISEMENT

उन्नाव में कोरोना काल के समय गंगा की रेती में सैकड़ों की संख्या में शव देखे गए थे, लेकिन एक बार फिर कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा है. उन्नाव में मोक्षदायिनी गंगा की रेती में फिर शव दिखने लगे. जहां तक नजर जाती है वहां तक बस कपड़े से लगाते हुए शव और मानव शरीर के अस्थि ही दिखाई पड़ रहे हैं.









