गुड्डू मुस्लिम या कोई और…ओडिशा के वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने, देखें
Uttar Pradesh News: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड और अतीक-अशरफ गोलीकांड के बाद से यूपी एसटीएफ लगातार गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की तलाश कर रही…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड और अतीक-अशरफ गोलीकांड के बाद से यूपी एसटीएफ लगातार गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की तलाश कर रही है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या और असद के एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) बमबाज गुड्डू मुस्लिम को ढूंढ रही है. जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है और 4 बार वह STF टीम के हाथ आते-आते रह गया. इसी बीच एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें दावा किया गया कि ये गुड्डू मुस्लिम है.
जानकारी के मुताबित, यह वायरल वीडियो ओडिशा की बताई गई. ऐसा दावा किया गया कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स गुड्डू मुस्लिम है, जो 11 अप्रैल को ओडिशा के बरगढ़ में देखा गया था. लेकिन कुछ ही घंटे में ही इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई. सीसीटीवी में दिखा शख्स गुड्डू मुस्लिम नहीं शेख हामिद मोहम्मद है. वीडियो के वायरल होने पर शेख हामिद ने कहा कि, मैं नमाज़ के बाद मस्जिद से बाहर आ रहा था. इस वीडियो को कुछ लोगों ने गुड्डू मुस्लिम का बताकर वायरल कर दिया है. मुझे टीवी चैनलों और मेरी तस्वीरों को दिखाने वाली खबरों से मुझे इस बात की जानकारी हुई.’
बता दें कि चार बार STF के हाथ से फिसल चुका है गुड्डू मुस्लिम. बीपी, शुगर जैसी बीमारियों से घिरा हुआ है गुड्डू मुस्लिम. जान बचाने के लिए एसटीएफ की टीम से लगातार बच कर भाग रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें – बीमारियों से घिरा है बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर दौड़ रहा STF से भी तेज! चार बार ऐसे हाथ से फिसला
बता दें कि 24 फरवरी को उमेशपाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार है. गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज से भागकर झांसी गया, फिर झांसी से अजमेर, अजमेर से मेरठ होते हुए दिल्ली और दिल्ली से बिहार के भागलपुर और फिर वहां से पश्चिम बंगाल होते हुए ओडिशा पहुंचा. हत्याकांड के अंजाम देने के बाद गुड्डू मुस्लिम ने साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से फोन पर बात की थी. बता दें कि हत्या के आरोपियों में अतीक के बेटे असद, गुलाम और अरबाज का यूपी STF एनकाउंटर कर चुकी है.
वायरल वीडियो गुड्डू मुस्लिम का बताई जा रही थी. वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद खबर को अपडेट किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT