यूपी में फिर हुए तबादले, बरेली-झांसी समेत इन 6 जिलों के DM बदले गए
उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. इस बीच फिर एक बार योगी सरकार ने बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया है. शनिवार, 30 सितंबर को यूपी सरकार ने बाराबंकी समेत कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. इस बीच फिर एक बार योगी सरकार ने बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया है. शनिवार, 30 सितंबर को यूपी सरकार ने बाराबंकी समेत कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले कर दिए हैं. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें सत्येंद्र कुमार, अनुनय झा और प्रवीण वर्मा के नाम शामिल हैं.
किसका कहां हुआ ट्रांसफर?
तबादला लिस्ट के अनुसार, अब तक झांसी के डीएम रहे 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
आपको बता दें कि अब तक महाराजगंज के डीएम रहे 2013 बैच के आईएएस सत्येंद्र कुमार को हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है. इनके अलावा, मथुरा के नगर आयुक्त 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, को महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. बलिया के CDO आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का CEO बनाया गया है.
यह भी पढ़ें...
वहीं, बालकृष्ण त्रिपाठी को चित्रकूट धाम मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है. पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार मिला है. डॉक्टर एमकेएस सुंदरम प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं. साथ ही एम देवराज प्रमुख को सचिव व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.