महाकुंभ में मुसलमान आ सकेंगे और दुकान लगा पाएंगे? सीएम योगी आदित्यनाथ का ये जवाब खूब चर्चाओं में आया

यूपी तक

Muslims in Kumbh Mela: प्रयागराज संगम तट पर हमारे सहयोगी आजतक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘धर्म संसद’ में अपन बात रखी. इस दौरान सीएम योगी ने कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश और उनके दुकान लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

ADVERTISEMENT

up cm yogi adityanath, mahakumbh 2025, waqf board land, dharma sansad, kumbh land, CM Yogi Adityanath news
up cm yogi adityanath, mahakumbh 2025, waqf board land, dharma sansad, kumbh land, CM Yogi Adityanath news
social share
google news

Muslims in Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश और दुकान लगाने को लेकर भी लगातार विवाद हो रहा है. कई साधु-संत महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश और उनके दुकान लगाने के खिलाफ हैं. अब इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है.

दरअसल प्रयागराज संगम तट पर हमारे सहयोगी आजतक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘धर्म संसद’ में अपन बात रखी. इस दौरान सीएम योगी ने कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर भी बड़ा बयान दिया. 

कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर ये बोले सीएम योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ये आस्था वालों का महा समागम है. भारत के सनातन परंपरा के प्रति जिसके मन में सम्मान और श्रद्धा का भाव है, वो यहां पर आए. उसके साथ कोई रोक टोक नहीं है. 

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने आगे कहा,
 

लेकिन यदि कोई कुंठित मानसिकता के साथ यहां आता है तो उसकी भावनाओं को भी अच्छा  नहीं लगेगा. उसके साथ अन्य तरीके से भी व्यहार हो सकता है. इसलिए वैसे लोग ना आए तो अच्छा है. 

इस्लाम धर्म स्वीकार किया था…

इसी के साथ सीएम योगी ने कहा, बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने किसी काल खंड में किसी दबाव में आकर इस्लाम धर्म स्वीकार किया था. वो लोग आज भी भारत की परंपरा पर गौरव की अनिभूति करते हैं.

Waqf Board को लेकर ये बोले सीएम योगी

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ये वक्फ बोर्ड है या भूमाफियाओं का बोर्ड है? जहां भी वक्फ बोर्ड ने कब्जा किया है, उसकी पूरी जांच होगी और जमीन को असली मालिक को लौटाया जाएगा. य
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि किसी भी हिंदू आस्था से जुड़े पवित्र स्थल, सरकार जमीन या सार्वजनिक उपयोग की जमीन पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 

    follow whatsapp