जिस रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी करती थी काम वहां मेरठ के इस कपल ने OLX पर ढूंढी थी नौकरी
अंकिता भंडारी ऋषिकेष के जिस वनंत्रा रिसॉर्ट में काम करती थी वहां की नौकरी मेरठ के कपल को OLX पर पता चली थी. पत्नी को…
ADVERTISEMENT
अंकिता भंडारी ऋषिकेष के जिस वनंत्रा रिसॉर्ट में काम करती थी वहां की नौकरी मेरठ के कपल को OLX पर पता चली थी.
पत्नी को रिसॉर्ट में रिशेप्शन पर और पति को हाउस कीपिंग में नौकरी मिली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद होने के बाद मेरठ का ये कपल भी सामने आया है.
इस कपल ने रिसॉर्ट में बेहद हैरान करने वाले और शर्मसार करने वाले अनुभव बताए हैं.
ADVERTISEMENT
कपल ने बताया कि अंकिता के ज्वाइन करने से पहले वे छोड़कर वहां से भाग आए थे.
महिला ने बताया कि उस रिसॉर्ट में सारे गलत काम होते थे. कर्मचारियों को मारा जाता था और महिला कर्मियों को गंदी गालियां दी जाती थी.
ADVERTISEMENT
एक महीने काम करने के बाद ये कपल मेरठ आ गया तो पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता के फोन आए.
उन्होंने सब ठीक होने और सैलरी बढ़ाने का लालच देकर फिर बुलाया और वही हरकतें शुरू हो गई.
जब कपल ने ये कहा कि सैलरी दे दो हम काम नहीं करेंगे तो उनपर चोरी का इल्जाम लगाकर मिसविहैव किया गया. मारा गया.
जैसे-तैसे कपल वहां से निकला और मेरठ आ गया. अब पुलिस ने उस रिसॉर्ट पर बुल्डोजर चला दिया है.
अगली स्लाइड में पढें पूरी खबर…
ADVERTISEMENT