लेटेस्ट न्यूज़

इटावा में कथावाचक संत मणि मुकुट यादव संग मारपीट मामले में आया ट्विस्ट! अब उन्हीं पर हो गई इस मामले में FIR

यूपी तक

UP News: इटावा में यादव कथा वाचक और उनके सहयोगी के साथ हुई मारपीट मामले में नया ट्विस्ट आया है. अब पुलिस ने यादव कथा वाचक मणि मुकुट यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के खिलाफ ही एक्शन लिया है.

ADVERTISEMENT

Up Latest News, up news, Etawah, Etawah News, Etawah Viral news, Etawah viral news, Etawah yadav katha vachak case, up news, up viral news, इटावा, इटावा न्यूज, इटावा कथा वाचक, यादव कथा वाचक, यूपी न्यूज
Up Latest News
social share
google news

UP News: इटावा यादव कथा वाचकों के साथ मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने भागवत कथा के परीक्षित परिवार की तरफ से आरोपों के बाद यादव कथा वाचक मणि मुकुट यादव और उसके सहयोगी  संत कुमार यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला रेनू तिवारी के पति की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने कथा वाचक मणि मुकुट यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड, धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने दोनों के ऊपर बीएनएस की धारा 299, 318(4), 319 (2), 336(3), 338, 340 (2) के तहत केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: इटावा के यादव कथा वाचक मुकुट मणि के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली रेनू तिवारी ने अब ये बोल चौंकाया

यह भी पढ़ें...

रेनू तिवारी ने लगाए थे ये आरोप

बता दें कि इससे पहले परीक्षित महिला रेनू तिवारी ने कथा वाचक और सहयोगी के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि जब वह कथावाचक और उनके सहयोगी को पहले दिन का भोजन करवा रही थीं, उस समय कथा वाचक ने उनकी उंगली पकड़ी और उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की और छेड़खानी की. 

अब परीक्षित परिवार का आरोप है कि कथा वाचकों ने अपनी असल पहचान छिपा उन्हें धोखे में रखा और उनके साथ फर्जीवाड़ा किया. दोनों ने अपने आधार कार्ड में नाम और जाति बदली और उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई. पुलिस ने कथा वाचक और उनके सहयोगी के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड, धोखाधड़ी के मामले में ही केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: सामने आए उन 4 लड़कों के नाम जिन्होंने इटावा में यादव कथावाचकों संग की थी बदतमीजी, चारों का हुआ ये हाल

बता दें कि यादव कथा वाचकों के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है. अब पुलिस ने कथा वाचक और उसके सहयोगी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है.

    follow whatsapp