लेटेस्ट न्यूज़

इटावा में कथावाचक संत मणि मुकुट यादव संग मारपीट मामले में आया ट्विस्ट! अब उन्हीं पर हो गई इस मामले में FIR

यूपी तक

UP News: इटावा में यादव कथा वाचक और उनके सहयोगी के साथ हुई मारपीट मामले में नया ट्विस्ट आया है. अब पुलिस ने यादव कथा वाचक मणि मुकुट यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के खिलाफ ही एक्शन लिया है.

ADVERTISEMENT

Up Latest News, up news, Etawah, Etawah News, Etawah Viral news, Etawah viral news, Etawah yadav katha vachak case, up news, up viral news, इटावा, इटावा न्यूज, इटावा कथा वाचक, यादव कथा वाचक, यूपी न्यूज
Up Latest News
social share

UP News: इटावा यादव कथा वाचकों के साथ मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने भागवत कथा के परीक्षित परिवार की तरफ से आरोपों के बाद यादव कथा वाचक मणि मुकुट यादव और उसके सहयोगी संत कुमार यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला रेनू तिवारी के पति की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने कथा वाचक मणि मुकुट यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड, धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...