‘द कश्मीर फाइल्स’ अधूरी फिल्म, दिखाने से खत्म होगा भाईचारा: स्वामी प्रसाद मौर्य

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने चर्चित फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अधूरी करार देते हुए कहा कि ऐसी फिल्म दिखाने से आपसी सौहार्द और भाईचारा खत्म हो जाएगा.

मौर्य ने बृहस्पतिवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में केवल कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न दिखाया गया है जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कश्मीरी मुसलमानों, पंडितों और सरदारों को बुरी तरह समान रूप से उजाड़ा व प्रताड़ित किया गया था. पूरा दृश्य दिखाएं. अधूरी फिल्म दिखाने से आपसी सौहार्द और भाईचारा खत्म होगा.’

उन्होंने कश्मीरी पंडितों, मुसलमानों और सिखों को उजाड़े जाने के लिए पूर्व की अटल बिहारी वाजपेयी नीत सरकार समेत तमाम सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. मौर्य ने कहा, ‘‘1990 से पीओके में पाकिस्तानियों द्वारा लगातार कश्मीरी मुसलमानों, पंडितों एवं सरदारों को उजाड़ने व प्रताड़ित करने की घटना चली आ रही थी. इसके लिए पूर्व की समस्त केंद्र सरकारें जिम्मेवार रहीं हैं यहां तक कि तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेई जी भी.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री थे लेकिन हाल ही में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव से ऐन पहले वह मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने फाजिलनगर सीट से चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा.

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों खासी चर्चा में है। इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न को पर्दे पर उतारा गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT