सुल्तानपुर: बस की टक्कर से भाई-बहन की मौत

आलोक श्रीवास्तव

सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर लगने से स्कूटी सवार भाई-बहन की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर लगने से स्कूटी सवार भाई-बहन की मौत हो गई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कादीपुर क्षेत्र के मोतिगरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मिश्र बंधु के पूरा के शिक्षक राजीव कुमार अपने बेटे दिव्यांश (14) और बेटी दीपिका (12) को स्कूटी पर बैठाकर मोतिगरपुर बाजार से अपने पैतृक गांव आजमगढ़ जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि रास्ते में कादीपुर कोतवाली के नेवादा मोड़ के पास सामने से आ रही रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल दिव्यांश और दीपिका को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाया गया, जहां डाक्टरों ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया जबकि दीपिका ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

सुल्तानपुर में बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे से दो-दो हाथ तक करने को कह दिया

    follow whatsapp