UP: मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले महंत बोले- बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया
सीतापुर में एक मस्जिद के सामने मुस्लिम महिलाओं को कथित तौर पर रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि दास ने अपने बयान के…
ADVERTISEMENT
सीतापुर में एक मस्जिद के सामने मुस्लिम महिलाओं को कथित तौर पर रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि दास ने अपने बयान के लिए माफी मांगी ली है. हालांकि, महंत का दावा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
यूपी तक से बातचीत में महंत बजरंग दास ने कहा कि उनका पूरा 20 मिनट का वीडियो है, जिसमें वह कई बातें कह रहे हैं लेकिन सिर्फ आपत्तिजनक बातें निकालकर वीडियो वायरल किया गया.
महंत बजरंग दास ने कहा कि उनकी पूरी बातों को सुना जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह शब्द उनके हैं और उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं, क्योंकि महिलाओं-लड़कियों के प्रति उनका नजरिया कभी ऐसा नहीं रहा है. महंत के अनुसार, वह सभी धर्म, जाति और बिरादरी की महिलाओं और लड़कियों का सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महंत बजरंग दास का कहना है कि उस इलाके में पहले से एक समुदाय विशेष के साथ तनाव का माहौल बना हुआ है. उनके ऊपर कई बार हमले हुए हैं और 2 अप्रैल को जब शोभायात्रा निकली थी तब शोभायात्रा में चल रहीं हिंदू महिलाओं के साथ बदसलूकी और धर्म स्थल के पास अभद्रता की जा रही थी. महंत ने कहा कि परिस्थिति वश उनकी ओर से ये आपत्तिजनक शब्द कहे गए, जिसके लिए वह क्षमा मांगते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय महिला आयोग या फिर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है तो वह उसे नियमानुसार मानेंगे.
बता दें कि सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का मुस्लिम महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में वह खैराबाद स्थित एक मस्जिद के सामने मुस्लिम महिलाओं से कथित तौर पर रेप करने की धमकी देते हुए सुने गए. इस मामले में सीतापुर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में उन्होंने कहा था, “यहां कई गांव में सूअरों का बाड़ा है, जहां मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपये इकट्ठा किया है. मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं…अगर यहां तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर लाकर बलात्कार करूंगा…सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम लोग रहोगे.”
सीतापुर: मुस्लिम महिलाओं को लेकर कही थी अपमानजनक बात, बवाल बढ़ा तो महंत ने मांगी माफी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT