शमी अरबपति इंसान उसकी बेटी को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ना चाहिए? हसीन जहां ने चुन-चुनकर बोला हमला
तलाक मामले के चलते शमी से अलग रह रहीं हसीन जहां ने अब एक बार फिर इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है…
ADVERTISEMENT

Mohammad Shami & Haseen Jahan News: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जिस खिलाड़ी की खूब चर्चा हुई, उनका नाम मोहम्मद शमी है. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए. वहीं, इस वर्ल्ड के दौरान हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी को लेकर खूब बयानबाजी की, जिसकी वजह से वह भी चर्चा के केंद्र में बनी रहीं. तलाक मामले के चलते शमी से अलग रह रहीं हसीन जहां ने अब एक बार फिर इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.
मंगलवार, 28 नवंबर को हसीन जहां ने कहा, “मेरा अल्लाह गवाह है कि मैंने शमी अहमद और उसके परिवार वालों के साथ गलत करना तो बहुत दूर, गलत अखलाख भी नहीं किया कभी. मगर मेरे साथ उन लोगों ने बहुत गलत किया. मुझे बहुत दर्द और तकलीफ दी है, जो आप लोग किसी हाल में नहीं समझेंगे. इसकी एक वजह है कि मैं एक आम औरत हूं और अपने अतीत को भूलकर अच्छी जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हूं. मैं शमी अहमद और उसके परिवार के साथ रही हूं. मैं जानती हूं कि वो लोग कैसे हैं. आपलोग उनलोगों के साथ नहीं रहे हैं, तो सर्टिफिकेट कैसे दे सकते हैं कि शमी अहमद सही है?
‘शमी बेटी से बात तक नहीं करता’
हसीन के मुताबिक, “शमी अहमद ने कभी भी अपनी बेटी बेबो के साथ बात या मुलाकात करने की कोशिश नहीं की. बर्थडे में बेबो को विश तक नहीं करता. मैंने कई बार बात करवाने की कोशिश की तो शमी अहमद ने बेबो को बोला कि बीजी रहता हूं कॉल नहीं करना.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें...
हसीन ने शमी पर हमला बोलते हुए आगे कहा, “शमी अहमद अरबपति इंसान है. क्या उसकी बेटी को एक अच्छे इंटरनेशनल स्कूल नहीं पढ़ना चाहिए? उसने मना कर दिया बेटी के एडमिशन के लिए. एक पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाता है.”