जूली के प्यार में बॉर्डर पार कर बांग्लादेश में फंसा मुरादाबाद का अजय! अब कहानी में आया ये ट्विस्ट

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से भारत अपने प्रेमी से मिलने आई सीमा हैदर (Seema Haider) की चर्चा इस समय देश में खूब हो रही है. इसके जैसी ही एक कहानी मुरादाबाद की है जहां पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की तरह बांग्लादेश से अपनी 11 साल की बेटी के साथ आई जूली नाम की महिला ने मुरादाबाद के अजय से प्रेम विवाह किया. युवती ने पहले हिंदू रीति रवाज से शादी की फिर उसके बाद वीजा बढ़वाने के बहाने युवक को अपने साथ बांग्लादेश ले गई और वहां युवक के परिजनों को उसकी खून से लथपथ तस्वीरें भेजी है. वहीं अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है.

पुलिस ने किया ये खुलासा

बता दें कि युवक अजय की बांग्लादेश से खून से लथपथ तस्वीरें उसके परिजनों को मिली थी. जिसके बाद अजय की मां सुनीता पुलिस से अपने बेटे को बचाने और बांग्लादेश से वापस लाने की गुहार लगाई थी. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में प्रेस नोट जारी कर इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की है. पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान अजय की मां सुनीता के फोन पर उसके बेटे अजय की व्हाटसप कॉल आया. सुनीता के साथ-साथ घर पर मौजूद जांचकर्ता द्वारा भी अजय से बात की गयी.

अजय ने बताया कि वह बांग्लादेश में है और ठीक है. उसने जूली का असली नाम जूलिया अख्तर बताया. बताया की बांग्लादेश में जूली का अपना एक निजी मकान है. जिसमे 7-8 कमरे है उन कमरों के किराए से घर का खर्चा चलता है. जूली के पति की पूर्व मे ही मृत्यु हो चुकी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खून से सनी तस्वीरों पर सामने आई ये जानकारी

पुलिस के मुताबिक अजय से वीडियो कॉल पर चोट के बारे मे पूछने पर स्पष्ट नहीं बताया लेकिन यह बताया कि वह यहां ठीक है. अजय ने पुलिस को बताया कि उसके घर वाले उसे बेदखल कर रहे थे इसलिए खुद की मरजी से वह जूली के साथ बांग्लादेश आ गया. अजय ने पुलिस को ये भी बताया कि तीन-चार महीने बाद वह धान की फसल की कटाई के लिए परिवार सहित वापस घर आएगा. फिलहाल वह बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गाजीपुर शहर मे जूली के साथ रह रहा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT