यूपी सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर दिया ये खास गिफ्ट, इन 14 शहरों में मिलेगी सुविधा

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

यूपी सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर दिया ये खास गिफ्ट, इन 14 शहरों में मिलेगी सुविधा
यूपी सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर दिया ये खास गिफ्ट, इन 14 शहरों में मिलेगी सुविधा
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए रोडवेज की बस में फ्री यात्रा की सौगात दी है. इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 और 31 अगस्त को बताया जा रहा है. रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा पूरे 24 घंटे के लिए होगी. इसको लेकर 25 अगस्त को आदेश भी जारी कर दिया गया है.

योगी सरकार का रक्षाबंधन गिफ्ट

उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने इस संबंध में नगरीय परिवहन विभाग को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिए हैं कि रक्षा बंधन पर्व पर 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यूपी रोडवेज की इस पहल से मेरठ, गाजियाबाद के साथ ही नोएडा और दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन यात्रा करने में सुविधा होगी.

इन शहरों में मिलेंगी ये सुविधा

आदेश के मुताबिक, यूपी के 14 शहरों में फ्री बस सेवा की सुविधा दी जाएगी. इसमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ और बरेली में संचालित सीएनजी और ई-बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी. दो दिनों तक महिलाएं कहीं भी आ-जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT