अब कैसे करें शादियों में शिरकत! कोहरे के चलते रेलवे ने इन 18 ट्रेनों को किया निरस्त

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

शादियों का सीजन चल रहा है और उन शादियों में शिरकत करने वाले रेल यात्रियों की चिंताएं बढ़ गई हैं. क्योंकि भीषण कोहरे को देखते हुए रेलवे ने डेढ़ दर्जन ट्रेन तीन महीने के लिए निरस्त कर दी हैं. इनमें से ऐसे करीब 5000 रेल यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने पहले से अपना टिकट का रिजर्वेशन करा लिया था. वहीं, जिन्होंने टिकट कैंसिल कराया है उन यात्रियों को दूसरी अन्य ट्रेनों में कन्फर्मेशन नहीं मिल रहा है.

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया निरस्त

रेलवे ने जिन ट्रेनों को निरस्त किया है उनमें 12873 हटिया-आनंद विहार, 12874 आनंद विहार-हटिया, 14217-14218 चंडीगढ़-प्रयागराज-संगम-ऊंचाहार एक्सप्रेस, 14005-14006 लिक्षवी एक्सप्रेस, 22197-22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कोलकाता एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें शामिल की गई हैं. वहीं, इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन एवं उत्तर मध्य रेलवे के कई रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 26 ट्रेनों के फेरे रेलवे ने कम कर दिए हैं. यानी जो ट्रेनें प्रतिदिन चल रही थीं, उनमें से कुछ ट्रेनों सप्ताह में 3 से 4 दिन ही चलेंगी. इनमें अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़-छपरा- दुर्ग-सारनाथ जैसी ट्रेनों के नाम शामिल किए गए हैं.

नहीं काम आई फॉग सेफ डिवाइस 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रेलवे फॉग सेफ डिवाइस लगाने के लिए हर साल काफी खर्चा करती है, लेकिन इस बार भी कोहरे ने ट्रेनों पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है. रेलवे का दावा था कि कोहरे से निपटने के लिए फॉग सेफ डिवाइस इंजन में लगा दिए गए हैं और बताया था कि यहां से गुजरने वालीं 978 ट्रेनों में यह डिवाइस लगाई गई है. जिससे ड्राइवर को सिग्नल और ट्रैक के क्लीयरिंग का संकेत डेढ़ किलोमीटर पहले ही मिल जाएगा. मगर कोहरे ने इस डिवाइस को भी फेल कर दिया है.

ट्रेन रद्द होने से शादी में पहुंचना हुआ मुश्किल

ADVERTISEMENT

ट्रेनों के रद्द होने से शादियों के सीजन में अपने रिश्तेदारों, परिवारों के बीच पहुंचने में लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पवन मिश्रा नाम यात्री ने करीबी रिश्तेदार के यहां शादी के लिए एक ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था. मगर ट्रेन निरस्त होने के कारण इनको टिकट कैंसिल कराना पड़ा. वहीं, दूसरी ट्रेन में इनका टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है, जिस वजह काफी दिक्कत हो गई है. अब पवन मिश्रा ने बस से जाने का मन बनाया है. वही हाल कौशल नामक रेल यात्री का भी है. ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों में काफी नाराजगी भी है.

प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंटी, मची अफरा-तफरी, खुद देखें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT