PM Modi in Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे पीएम मोदी, सबसे पहले क्या किया?

यूपी तक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकुंभ में धार्मिक स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं. फिलहाल सीएम योगी के साथ वो महाकुंभ में घाट पर स्टीमर से जायजा ले रहे हैं.

ADVERTISEMENT

PM Modi in Maha Kumbh
महाकुंभ में पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकुंभ में धार्मिक स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं. फिलहाल सीएम योगी के साथ वो महाकुंभ में घाट पर स्टीमर से जायजा ले रहे हैं. स्नान के बाद पीएम मोदी मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. पीएम मोदी के प्रयागराज महाकुंभ के पूरे कार्यक्रम को यहां नीचे Live देखिए. 

13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा. यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु, संत, महात्मा और साधु-संत शामिल हो रहे हैं. 

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को रयागराज में ₹5,500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. इन परियोजनाओं का उद्देश्य कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना, शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp