28-29 अक्टूबर को यूपी में होगी PET परीक्षा, आयोग ने सॉल्वर गैंग को दबोचने के लिए बनाया ये प्लान
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में सरकार के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए PET परीक्षा आयोजित की जा रही है.
ADVERTISEMENT

PET Exam In UP: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में सरकार के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए PET परीक्षा आयोजित की जा रही है. दो दिन में प्रदेश के 35 जिलों के 1058 सेंटर पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा कराने वाले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि ‘इस बार सॉल्वर गैंग के सहारे परीक्षा पास करने वालों के लिए मुश्किलें होंगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हम फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली का मिलान कर सॉल्वर गैंग को दबोचने को तैयार हैं.’









