नोएडा श्रीकांत केस: प्रभारी निरीक्षक समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़िता को मिली सुरक्षा
नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला से अभ्रदता करने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) एक्शन मोड में आ…
ADVERTISEMENT
नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला से अभ्रदता करने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) एक्शन मोड में आ गई है. योगी सरकार ने मामले में फेज-2 थाने के प्रभारी निरीक्षक, एक सब इंस्पेक्टर और चार कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है, जबकि अन्य की जांच चल रही है.
इस मामले में सीएम योगी ने गृह विभाग से रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री योगी ने मामले में दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों सहित आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
वहीं, इस मामले में वीडियो संदेश जारी कर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सोसाइटी की सुरक्षा में तैनात किए गए एक सब इंस्पेक्टर और 4 कॉन्स्टेबल को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले को शासन और डीजीपी ने बहुत गंभीरता से लिया है और त्यागी की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं.
प्रशांत कुमार ने बताया, “पीड़ित महिला की सुरक्षा के लिए दो पीएसओ दिए गए हैं. नोएडा पुलिस ने आरोपी पर इनाम घोषित कर दिया है.”
उन्होंने कहा कि डीजीपी यूपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की घटना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सोसाइटी में घुसे 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि रविवार रात ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में करीब डेढ़ दर्जन युवक घुस आए थे, जिसके बाद कई घंटों तक सोसाइटी के अंदर बवाल मचा रहा. मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,447, 504, 506, 323, 419, 34, 120B, 332, 353 और आपराधिक कानून अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत केस दर्ज हुआ है.
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि 4 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.
ADVERTISEMENT
त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर सोमवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. पुलिस ने बताया कि 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाला त्यागी घटना के बाद से ही फरार है, जिसके बाद फेस-2 थाने ने उसकी गिरफ्तारी पर यह इनाम घोषित किया है.
नोएडा: फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी ने सूरजपुर की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी लगाई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT