73 साल के उस्मान की गंदी हरकत से भड़के नैनीताल में अब पसरा सन्नाटा! केस का लेटेस्ट अपडेट जानिए
UP News: उत्तराखंड का नैनीताल इस समय 73 साल के उस्मान की गंदी हरकत से भड़का हुआ है. शहर में तनाव के बीच होटलों की बुकिंग कैंसिल भी हो रही हैं. आरोपी गिरफ्तार है. अब उसके खिलाफ ये एक्शन भी होने जा रहा है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: नैनीताल का स्थानीय जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पूरे शहर में भारी गुस्सा और तनाव देखने को मिल रहा है. होटलों में बुकिंग कैंसिल हो रही है. आरोपी उस्मान के खिलाफ शहर के युवा, सामाजिक संगठन और महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं. आरोपी उस्मान की हरकत से शांत रहने वाला नैनीताल इस समय अंदर ही अंदर उबल रहा है.









