बृजभूषण सिंह के खिलाफ अब ममता बनर्जी ने खोला मोर्चा, पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं सीएम

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Prdaesh News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के गोंडा से लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोलकाता में मार्च निकाला. इस दौरान बनर्जी ने खिलाड़ियों से अपील की. उन्होंने कहा कि, ‘वह तब तक लड़ेंगी, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता.’

ममता बनर्जी ने खोला मोर्चा

कोलकाता की सड़कों पर हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुई बनर्जी ने पहलवानों के संघर्ष को जीवन, न्याय और आजादी का संघर्ष करार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘हम तब तक लड़ेंगे, जब तक प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता.’ उन्होंने कैंडल मार्च का भी नेतृत्व किया जो कोलकाता मैदान स्थित भारतीय फुटबॉल टीम के पहले कप्तान गोष्ठ पाल की प्रतिमा से शुरू होकर मायो-डफरिन रोड चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर संपन्न हुआ.

पहलवानों से की ये अपील

मार्च में ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘मैं उनसे(पहलवान) अनुरोध करूंगी कि आप यह लड़ाई नहीं छोड़े. पहलवान जो भी निर्णय लेंगे उसे देखते हुए हमारा मूवमेंट जारी रहेगा. हम पहलवानों के समर्थन में मोमबत्ती जलाकर गांधी मूर्ति तक जाएंगे.जब तक गिरफ़्तारी नहीं होगी हम नहीं छोड़ेंगे. हम उनसे (पहलवान) बात करेंगे और फिर से हमारी टीम भेजेंगे. पहलवानों के समर्थन के लिए किसी न किसी को सड़क पर उतरना पड़ेगा.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पूनिया बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक महीने से ज्यादा से प्रदर्शन कर रहे हैं. बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप है.

(भाषा इनपुट के साथ)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT