महोबा: होम डिलीवरी होने वाले गैस सिलेंडरों में ‘घटतौली’, जांच में जुटा बांट-माप विभाग
उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba News) जिले में रसोई गैस सिलेंडरों में दो किलो कम गैस देकर ‘घटतौली’ करने का मामला सामने आया है. इंडेन…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba News) जिले में रसोई गैस सिलेंडरों में दो किलो कम गैस देकर ‘घटतौली’ करने का मामला सामने आया है. इंडेन गैस की महोबा गैस सर्विस एजेंसी द्वारा रसोई गैस के सिलेंडर होम डिलीवरी में भेजे जा रहे सिलेंडरों में दो किलो गैस कम दी जा रही है. जागरूक नागरिकों के द्वारा गैस सिलेंडरों की तौल करने पर यह खुलासा हुआ है.
खुलेआम गैस सिलेंडर में हो रही घटतौली से उपभोक्ताओं के साथ धोखा हो रहा है. शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तो वहीं बांट-माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक भी टीम सहित मौके पर पहुंचे. डिलीवरी मैन से पूछताछ करने और जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की बात कही जा रही है.
बढ़ते रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी को चिंतित कर दिया है, मगर अब तो हद हो गई कि खुलेआम सिलेंडरों में घटतौली कर उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है. उपभोक्ताओं को ठगने वाला यह मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में संचालित महोबा गैस एजेंसी से जुड़ा हुआ है. इंडेन गैस के सिलेंडर घर-घर पहुंचाने वाली इस एजेंसी के सिलेंडरों में दो किलो गैस कम निकलने की शिकायत थाने पहुंची है.
इंडेन गैस एजेंसी द्वारा होम डिलीवरी में घरों में भेजे जाने वाले गैस सिलेंडर में दो किलो गैस कम है और हैरानी की बात तो यह है कि इन सभी सिलेंडरों में बकायदा सील लगी है. इसके बावजूद भी गैस की घटतौली कर एजेंसी द्वारा गैस की चोरी कर उपभोक्ताओं की जेब में डाका डाला जा रहा है.
दरअसल, नैकानापुरा मोहल्ले में रहने वाले उपभोक्ता कृष्णकांत राजौरिया की जागरूकता से इस घटतौली का खुलासा हुआ है. पीड़ित उपभोक्ता कृष्णकांत और उसका भाई विजय शंकर बताता है कि उनके द्वारा इंडेन गैस ऑनलाइन बुक की गई गई थी. एक तो उसकी डिलीवरी देर से की गई, मगर उन्हें तब बड़ी हैरत हुई, जब उन्हें सिलेंडर का वजन कम लगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ऐसे में डिलीवरी मैन ई-रिक्शे में लिए सभी 12 सिलेंडरों का एक-एक कर वजन किया गया तो उसमे दो किलो गैस कम निकली. जिसके बाद पीड़ित उपभोक्ता ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई.
सिलेंडर में घटतौली होने की खबर मिलते ही जिले के बांट-माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक सूर्यभान सिंह भी टीम सहित मौके पर पहुंचे. कोतवाली में होम डिलीवरी मैन के पास मौजूद सभी सिलेंडरों की तौल की गई है. सिलेंडरों में घटतौली कर उपभोक्तओं के साथ हो रहे धोखे से लोग हैरत में है.
वहीं होम डिलीवरी मैन बताता है कि महोबा गैस एजेंसी के लिए वह काम करता है. गैस कम तोल में निकली है, मगर इसका कारण क्या है वो नहीं जानता. बहरहाल इस मामले में बांट-माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक सूर्यभान सिंह ने तौल के बाद मामले में जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही है.
ADVERTISEMENT
महोबा: प्रेमिका से फोन पर हुई कुछ बात, फिर आहत प्रेमी ने किया सुसाइड? जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT