लेटेस्ट न्यूज़

कौशांबी के महदी अली और सायमा बन गए अनुज प्रताप और सौम्या सिंह, 3 साल की मासूम भी बनी हिंदू, क्यों लिया ये फैसला?

अखिलेश कुमार

UP News: सनातन धर्म अपनाने के बाद महेदी अली ने अपना नाम अनुज प्रताप सिंह रखा है तो उनकी पत्नी सायमा अली से अब सौम्या सिंह हो गईं हैं.

ADVERTISEMENT

Kaushambi, Kaushambi news, Kaushambi police, Kaushambi crime news, Kaushambi crime, up news, up viral news, कौशांबी, कौशांबी न्यूज, कौशांबी पुलिस, कौशांबी वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
Kaushambi news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी के रहने वाले 43 वर्षीय महदी अली राजपूत अपने पूरे परिवार के साथ अब हिंदू बन गए हैं. महदी अली ने अपनी पत्नी और बच्ची के साथ सनातन धर्म अपनाया है. पूरे रीति रिवाजों और पूजा-पाठ के बाद महदी अली का परिवार हिंदू बना है.

सनातन धर्म अपनाने के बाद महेदी अली ने अपना नाम अनुज प्रताप सिंह रखा है तो उनकी पत्नी सायमा अली से अब सौम्या सिंह हो गईं हैं. 3 साल की बेटी का भी नाम बदल गया है. दुर्गा मंदिर में हवन-पूजन के बाद परिवार ने सनातन धर्म अपनाया. आपको बता दें कि मेहंदी अली पहले हिंदू ही थे. मगर उन्होंने परिवार के साथ मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया था. अब उन्होंने फिर सनातन धर्म में वापसी कर ली है.

यह भी पढ़ें...

महदी अली बने अनुज सिंह

कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव के रहने वाले महदी अली अब अनुज प्रताप सिंह बन गए हैं. उनकी पत्नी सायमा अली से अब सौम्या अनुज सिंह बन गई हैं. दोनों की 3 साल की बेटी का भी नाम अब बदल गया है.

अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी धर्मों का अध्ययन किया. इसके बाद उन्होंने सनातन हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया. अनुज प्रताप सिंह का कहना है कि हिंदू धर्म का सार्वभौमिक दर्शन 'वसुधैव कुटुम्बकम्' ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. इसलिए आज उन्होंने अपनी पत्नी और बच्ची के साथ फिर धर्म परिवर्तन कर लिया और तीनों हिंदू बन गए.

अनुज प्रताप सिंह ने ये भी बताया कि ये फैसला उन्होंने परिवार की सहमति के बाद किया है. आज से वह हिंदू धर्म का पालन करेंगे. बता दें कि जिस समय मंदिर में हवन-पूजन हुआ, उस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे.

    follow whatsapp