भोजपुरी स्टार और भाजपा MP दिनेश लाल यादव निरहुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा सांसद कह रहे हैं कि एक लोटे के पानी ने उन्हें घंटों से रोक रखा है. वीडियो में दिनेश लाल यादव के पेट पर एक लोटा चिपका हुआ है. वीडिया में सांसद कह रहे हैं कि उनसे बोला गया है कि इससे पेट की समस्याएं खत्म हो जाएगी और ये लोटा खुद छूट जाएगा. दरअसल 5000 साल पुरानी न्यूरोपैथी पद्धति में दावा किया जाता है कि ऐसा करने से पेट की दिक्कतें खत्म हो जाती हैं. यूपी तक (UP Tak) ऐसे किसी भी इलाज की पुष्टि नहीं करता है. इस खबर को यहां पढ़िए