IPL ऑक्शन में यूपी के इस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश, लगी 6 करोड़ से ज्यादा की बोली
IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए आज दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की…
ADVERTISEMENT
IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए आज दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है, जिसमें 216 भारतीय और 116 विदेशी प्लेयर्स हैं. इस ऑक्शन में एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों पर भी अच्छी खासी बोली लग रही है. वहीं यूपी के एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए इस ऑक्शन में टीमों के बीच होड़ मच गई.
मावी पर हुई पैसों की बारिश
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में तेज गेंदबाज शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये तय किया था. वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे। इससे पहले वह लम्बे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे.
ऐसा रहा है अब तक का प्रदर्शन
बता दें कि 25 वर्षीय मावी ने इसी साल की शुरुआत में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 6 टी-20 में 17.57 की औसत और 8.78 की इकॉनमी रेट से कुल 7 विकेट लिए हैं. मूल रूप से मेरठ जिले के रहने वाले शिवम मावी को पिछले साल श्रीलंका T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. मेरठ के रहने वाले शिवम मावी लंबे समय से नोएडा में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
संघर्ष भरी रही है कहानी
शिवम मावी के पिता पंकज मावी ने यूपी तक को एत इंटरव्यू में बताया था कि लगभग 22 सालों से वह नोएडा में रह रहे हैं. शिवम के पिता के अनुसार, पढ़ाई और खेल मैनेज करने में उनके बेटे को काफी मेहनत करनी पड़ती थी. शिवम स्कूल से आने के बाद एकेडमी प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे. शिवम के पिता ने बताया कि यूपी टीम में अंडर-14 में सेलेक्शन ना होने के कारण शिवम को दिल्ली अंडर-14 खेलना पड़ा. वहीं, अंडर 16 वह यूपी की तरफ से खेले.
ADVERTISEMENT