यूपी में बारिश को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट, जानें अपने जिले के मौसम का हाल

यूपी तक

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम की लुकाछिपी जारी है. कभी चिलचिलाती धूप तो कभी तेज आंधी तूफान और कभी बारिश. इस बीच मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आ चुका है.

ADVERTISEMENT

UP Weather Latest Update
UP Weather Latest Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम की लुकाछिपी जारी है. कभी चिलचिलाती धूप तो कभी तेज आंधी तूफान और कभी बारिश. इस बीच मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आ चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 3 दिनों की तरह 20 अप्रैल को भी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश और कहीं ओलावृष्टि के आसार हैं. ऐसे में प्रदेश के लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत और मिलेगी.

यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज नर्म है.आईएमडी ने तेज हवाओं के चलने के साथ बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है. खासकर, पश्चिमी यूपी सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद और मुरादाबाद में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा बुंदेलखंड में गर्मी कायम रहेगी.वहीं  कानपुर और लखनऊ समेत कई जिलों में हवाएं चलने से मौसम में नमी है.

तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग ने बताया है कि कल से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. हालांकि, इसके अगले कुछ दिनों  में इसमें 2 से 3 डिग्री की बढ़त हो सकती है. न्यूनतम तापमान में भी अगले पांच दिनों तक कोई बदलाव की संभावना नहीं है. 
 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मेरठ का गौरव पत्नी से परेशान, बोला- घर आते हैं गंदे लोग, शराब पीकर करते हैं…

    follow whatsapp