1 अप्रैल से OTR से भरे जाएंगे UPPSC के लिए फॉर्म, नई भर्ती की सूचना 15 दिन पहले मिलेगी

संतोष शर्मा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब भर्ती के लिए ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही आयोग…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब भर्ती के लिए ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने जा रहा है.

इसके साथ ही आयोग के जरिए होने वाली भर्ती की जानकारी अब 15 दिन पहले वेबसाइट पर दी जाएंगी.

यह भी पढ़ें...

16 जनवरी से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई वेबसाइट काम करना शुरू करेगी.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नई वेबसाइट बनाई है.

नई वेबसाइट पर किसी भी भर्ती की सूचना 15 दिन पहले उपलब्ध होगी.

आयोग की नई वेबसाइट पर किसी भी भर्ती का विज्ञापन जारी होने से पहले जानकारी 15 दिन पहले दी जाएगी. इसी तरह इंटरव्यू की भी सूचना दे दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 1 अप्रैल से ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने जा रहा है.

अभ्यर्थी को एक बार अपनी सभी सूचना देने के बाद ओटीआर नंबर मिल जाएगा जिसके आधार पर ही भर्ती के लिए एक क्लिक में आवेदन कर सकेंगे.

आयोग ने 31 मार्च तक सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से ओटीआर भरवाने का लक्ष्य रखा है.

1 अप्रैल के बाद जारी सभी प्रकार के भर्ती विज्ञापन में ओटीआर अनिवार्य होगा.

ओटीआर की सुविधा लागू होने से छात्रों को बार-बार फॉर्म भरने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें सिर्फ फीस और कुछ जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ओटीआर के जरिए अभ्यर्थियों का जो डाटा एकत्र होगा उसमें अभ्यर्थी जैसे ही आयु सीमा को पार करेंगे उसका डाटा अपने आप हट जाएगा.

OTR से अभ्यर्थी को बार-बार अपनी शैक्षणिक व मूल सूचना से संबंधित अभिलेख का विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी.

इस साल 52 हजार पदों पर होगी भर्ती

    follow whatsapp