Fact Check: महाकुंभ में भगदड़ के समय हुई थी अंजनी कुमार राय की मौत? जानिए क्या है सच

यूपी तक

दावा किया जा रहा है कि इस भगदड़ में महाकुंभ में तैनात उप निरीक्षक (दारोगा) अंजनी कुमार राय की भी मौत हुई है. जानिए क्या है सच्चाई.

ADVERTISEMENT

SI Anajani Kumar Rai
SI Anajani Kumar Rai
social share
google news

Mahakumbh News: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोग मारे गए. सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि इस भगदड़ में महाकुंभ में तैनात उप निरीक्षक (दारोगा) अंजनी कुमार राय की भी मौत हुई है. दावा किया जा रहा है कि जिन 30 लोगों की मौत हुई है, उसमें अंजनी कुमार राय भी शामिल थे. अब इस मामले में यूपी पुलिस के कुंभ मेला आधिकारिक अकाउंट ने सफाई जारी की है. 

Kumbh Mela Police UP 2025 नमक पेज से X पर पोस्ट कर कहा गया, "कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह भ्रामक कथन प्रचारित किया जा रहा है कि कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ के कारण घायल होने से उपनिरीक्षक श्री अंजनी कुमार राय की मृत्यु हो गई थी. उक्त संदर्भ में अवगत कराना है कि श्री अंजनी कुमार राय की ड्यूटी भीड़ के दबाव वाले स्थान पर नहीं थी. दिनांक 30-01-2025 को ड्यूटी के दौरान इनकी अचानक तबीयत खराब होने पर इन्हें इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया. श्री अंजनी कुमार राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार इनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण होना पाया गया. अतः भगदड़ में घायल होने के कारण इनकी मृत्यु होने सम्बन्धी कथन पूर्णतया असत्य है. उप निरीक्षक श्री अंजनी कुमार राय के दुःखद निधन से समस्त उ0प्र0 पुलिस परिवार मर्माहत है. दिवंगत उ0नि0 को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं."

 

 

कौन थे अंजनी कुमार राय?

बता दें कि मृतक अंजनी कुमार राय मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले थे. फिलहाल वह बहराइच में तैनात थे. उनका पूरा परिवार गोरखपुर में रहता है. उनकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार महाकुंभ के लिए निकल चुके हैं. पुलिस विभाग में भी शोक का माहौल है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp