UP में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, आम लोगों को होगा फायदा, जानें क्या है नया स्लैब

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (यूपीईआरसी) ने शनिवार को कहा कि किसी भी उपभोक्ता वर्ग के लिए शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार को प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरें घोषित की हैं. नई व्यवस्था में आयोग ने अधिकतम स्लैब सीमा को भी कम किया है.

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट कर कहा,

यूपी के विद्युत उपभोक्ताओं को बधाई! मान. योगी आदित्यनाथ जी व विद्युत नियामक आयोग का आभार. ऊर्जा विभाग की सक्षमता को साधुवाद. जिसके चलते…इस वर्ष के लिए बिजली दरों में भारी कमी हुई. दरों के स्लैब में भी घटौती व सरलीकरण हुआ.

एके शर्मा

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपीईआरसी ने एक बयान में कहा कि नई दरों की बात करें तो प्रदेश के शहरी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शहरी क्षेत्रों में 0-150 यूनिट के लिए जो बिजली दर 5.50 रुपये प्रति यूनिट थी, उसे 0-100 यूनिट के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है. 151-300 की पुरानी रेंज, जिसका प्रति यूनिट दर 6 रुपये था, को 101-150 यूनिट की रेंज के लिए घटाकर 5.50 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है.

बयान के अनुसार, 301-500 यूनिट की पुरानी रेंज जिसके लिए दर 6.50 रुपए प्रति यूनिट था, उसे घटाकर 151-300 यूनिट के लिए 6 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

जबकि शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.00 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा.

इसी तरह, ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को जीरो से 100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट, 101-150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 5.00 रुपये प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट होने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा. जबकि, ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक तीन रुपये में बिजली दी जाएगी.

ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 0-100 यूनिट से 3.35 रुपये प्रति यूनिट की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ADVERTISEMENT

आगरा: बिजली के खंभे से महिला को बांधकर डंडे से पीटा फिर जमीन पर घसीटा, वीडियो वायरल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT