वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान घाट का एक हिस्सा धंस गया. हालांकि इस घटना से किसी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई. मौके पर नगर निगम की टीम, पुलिस के अधिकारियों पहुंचे और दुर्घटना की वजह पता लगाने में जुट गए. जिस दौरान यह घटना हुई उस वक्त गंगा आरती चल रही थी और खत्म होने वाली थी. घाट का एक हिस्सा धंसने के बाद जैसे-तैसे आरती खत्म करके घाट के धंसे हिस्से को खाली कराया गया. फिलहाल धंसे हुए हिस्से की तरफ लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. नगर निगम के चीफ इंजीनियर की टीम कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.