यूपी में 'लेडी सिंघम' DSP श्रेष्ठा ठाकुर के साथ ठगी, पूर्व पति ने दिया बड़ा धोखा, फिर महिला अफसर ने उठाया ये बड़ा कदम
यूपी में तैनात एक महिला डिप्टी एसपी से खुद को फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर शादी करने और लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है. मेट्रोमोनियल साइट के जरिए महिला डिप्टी एसपी से ठगी हुई है.
ADVERTISEMENT

DSP Shrestha Thakur
यूपी में तैनात एक महिला डिप्टी एसपी से खुद को फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर शादी करने और लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है. मेट्रोमोनियल साइट के जरिए महिला डिप्टी एसपी से ठगी हुई है. शादी के बाद महिला अधिकारी को अपने साथ हुए इस बड़े धोखे की जानकारी हो पाई. महिला अधिकारी ने धोखेबाज पति से तलाक ले लिया, लेकिन पूर्व पति द्वारा महिला अधिकारी के नाम पर लोगों को ठगने की शिकायतें सामने आने लगीं. जिसके बाद इस पूरे मामले में महिला डिप्टी एसपी द्वारा गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में अपने पूर्व पति पर मुकद्दमा दर्ज कराया है. पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू की गई.









