अगर हम कहें कि आगरा में एक नहीं दो ‘ताजमहल’ हैं, तो आपको हैरानी होगी न? आज हम आपको ताजमहल जैसी सुर्ख लाल इमारत की दिलचस्प जानकारी देंगे. दरअसल, यह कर्नल जॉन विलियम हैसिंग का मकबरा है. एक मान्यता के मुताबिक, विलियम हैसिंग की मौत के बाद उनकी पत्नी के मन में अपने पति की याद में नायाब इमारत बनवाने का ख्याल आया. इसके बाद हैसिंग की पत्नी ने ताजमहल से प्रेरित होकर इस लाल ताजमहल जैसी इमारत का निर्माण करवाया. यह इमारत ताजमहल जैसी विशाल तो नहीं है, लेकिन एक अनोखे प्रेम की निशानी बनकर आज भी खड़ी हुई है. यह लाल ईमारत आत्मा, अक्षर और बनावट से आगरा की बेमिसाल देन है और यमुना चंबल क्षेत्र की कलाकृति है. इस ‘ताजमहल’ की पूरी कहानी यहां पढ़ें