Dhanteras 2022: कब है धनतेरस? जानें सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त

ब्रिजेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Dhanteras Muhrat: हिंदू धर्म में धनतेरस का बड़ा खास महत्व है. धनतेरस कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की तेरहवी तिथि को मनाया जाता है. काशी के ज्योतिषाचार्य डॉ. अनूप कुमार जायसवाल के अनुसार, इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि धनतेरस के साथ ही दीपावली उत्सव की शुरुआत हो जाती है. मान्यता है इस दिन बर्तन खरीदने से धन और समृद्धि आती है. धनतेरस पर लक्ष्मी जी की पूजा के साथ ही भगवान धन्वंतरी और कुबेर की पूजा भी करनी चाहिए.

क्या है धनतेरस 2022 पूजा का शुभ मुहूर्त?

काशी के ज्योतिषाचार्य डॉ. अनूप कुमार जायसवाल ने बताया,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“इस बार धनतेरस के पर्व पर आप शाम को 5 बजकर 43 मिनट से रात को 8 बजकर 17 मिनट के बीच में अपने घर में पूजा सम्पन करें. गृहस्थ जीवन वालों के लिए यह समय इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी काल में हमें प्रदोष काल भी मिल रहा है. प्रदोष काल एक बहुत ही शुभ काल माना जाता है. इस काल में लक्ष्मी जी से जो मन्नत मांगी जाती है, उसके पूरे होने की संभावना रहती है.”

डॉ. अनूप कुमार जायसवाल

क्या है धनतेरस का महत्व?

ज्योतिषाचार्य डॉ. अनूप कुमार जायसवाल ने बताया, “धनतेरस गृहस्थ जीवन वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. अगर आप धनतेरस के अवसर पर अपने घर पर पूजा करते हैं, लक्ष्मी जी की स्थापना करते हैं, कुबेर की स्थापना करते हैं तो आपके घर में कभी भी धन संपदा की कमी नहीं होगी. क्योंकि धनतेरस को भगवान कुबेर की पूजा का भी दिन माना जाता है.”

बकौल डॉ. अनूप, कुबेर की कृपा से जो धन आता है वो स्थाई होता, इसलिए इसलिए दिन कुबेर की पूजा का एक अहम महत्त्व है. डॉ. अनूप बताते हैं कि कुबेर की कृपा लेने का सबसे अच्छा दिन धनतेरस का माना जाता है.

ADVERTISEMENT

यह है इस पर्व की मान्यता

मान्यता है कि इस दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जनक धन्वंतरि देव समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. ऐसा कहा जाता है कि तभी से धनतेरस मनाया जाने लगा. साथ ही इस दिन धन के देवता कुबेर की पूजा भी की जाती है. धनतेरस के दिन पीतल, चांदी, स्टील के बर्तन को खरीदना शुभ माना जाता है.

देव दीपावली पर जगमगा उठी महादेव की काशी, जानें इस पर्व को मनाने की क्या है पौराणिक कहानी?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT