अमरोहा में दंगल-दंगल, कड़कड़ाती सर्दी में लड़कियों ने दिखाया कुश्ती के दांव-पेंच
अमरोहा में कॉलेज की छात्राएं कड़कड़ाती सर्दी में भी जोर आजमाइश करती नजर आई. अमरोहा के ए.एस.एम इंटर कॉलेज में जिले भर की लड़कियों की…
ADVERTISEMENT


अमरोहा में कॉलेज की छात्राएं कड़कड़ाती सर्दी में भी जोर आजमाइश करती नजर आई.

अमरोहा के ए.एस.एम इंटर कॉलेज में जिले भर की लड़कियों की टीम कबड्डी और कुश्ती में चयन के लिए इकट्टठा हुईं.

यह भी पढ़ें...
बता दें कि इस खेल की शुरुआत डीएम अमरोहा ने कराई.

बता दें कि अमरोहा में छात्राओं का कुश्ती और कबड्डी के लिए सलेक्शन किया जा रहा है.

जिले भर के 8 विद्यालयों से छात्राओं को कबड्डी और कुश्ती के लिए लाया गया है.

जो इस टूर्नामेंट में जीतेगा वो अमरोहा के टीम का हिस्सा बनेगा.













