जूस में पेशाब या रोटी में थूकना…इन मामलों को लेकर अब CM योगी हुए एक्टिव और दे दिए ये तगड़े आदेश
UP News: कभी रोटी में थूक तो कभी फेज मसाज में थूक तो कभी जूस में पेशाब मिलाना…इस तरह की खबर पिछले काफी समय से लगातार सामने आ रही हैं. अब इसको लेकर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है और सख्त निर्देश भी दिए हैं.
ADVERTISEMENT
UP News: कभी रोटी में थूक तो कभी फेज मसाज में थूक तो कभी जूस में पेशाब मिलाना…इस तरह की खबर पिछले काफी समय से लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में गाजियाबाद का मामला तो खूब सुर्खियों में रहा, जिसमें जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिलाया जा रहा था. इन घटनाओं को देखते हुए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है और अपनी बात रखी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. दरअसल एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी होटलों/ढाबों/रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
ये घटनाएं वीभत्स हैं- सीएम योगी
बैठक में सीएम योगी ने कहा, हाल के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/अखाद्य/गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं. ऐसी घटनाएं वीभत्स हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं. ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किया जा सकते.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने आधिकारियों को निर्देश दिया कि यूपी के ढाबों-रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों की जांच अभियान चलाकर की जाएगी. इसको लेकर प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जाएगा और इन प्रतिष्ठानों के संचालक सहित वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों का सत्यापन भी किया जाएगा..
प्रतिष्ठानों के संचालक और मैनेजर का नाम डिस्प्ले किया जाना चाहिए- सीएम योगी
सीएम योगी ने बैठक में निर्देश दिए कि खान-पान के प्रतिष्ठानों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर आदि के नाम और पता प्रमुखता से डिस्प्ले किये जाने चहिये. इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आवश्यकतानुसार संशोधन भी किया जाए. इसी के साथ वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे होने चाहिए.
ADVERTISEMENT
बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खान-पान के केंद्रों पर साफ-सफाई होनी चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्य पदार्थों को तैयार करने तथा सर्विस के समय संबंधित व्यक्ति मास्क, ग्लव्स का उपयोग जरूर हो. सीएम योगी ने आगे कहा कि जो भी गड़बड़ी की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT