जुलूस निकालने को लेकर BJP ने पुलिस पर लगाया कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले के विरोध में शाहजहांपुर में जुलूस निकाल रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज किया.

बीजेपी के तिलहर नगर अध्यक्ष राजीव राठौर ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो कोताही बरती उसके विरोध में गुरुवार रात तिलहर नगर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकाल कर शहीद कुटीर पहुंचे, तभी वहां पर तिलहर थाने की पुलिस आ गई और उन्होंने नारेबाजी का कारण पूछा और कारण बताने पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी.

उन्होंने कहा कि इसके बाद तमाम बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और उन्होंने थाने पर धरना दिया इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वह रात में घटनास्थल पहुंच गए और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद तिलहर थाने के प्रभारी रविंद्र सिंह को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी ने 24 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा की, जानिए किन नेताओं को मिली इसमें जगह

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT