आज UP में प्रवेश करेगी ‘भारत जोड़ो यात्रा’, राहुल को नहीं मिला अखिलेश-मायावती का साथ? जानें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश में खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को देखा जा रहा है. आपको बता दें कि आज यानी मंगलवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यह यात्रा सूबे के 6 प्रांतों में गुजरेगी, जिसे प्रदेशिक भारत जोड़ो यात्रा कहा जा रहा है. यूपी में पश्चिम, ब्रज, अवध, पूर्वांचल और प्रयागराज जोन में यह यात्रा निकलेगी. इस यात्रा की अगुवाई नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, अनिल यादव, वीरेंद्र चौधरी और अजय राय करेंगे.

बता दें कि इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ, आम जनता को भी जोड़ने की योजना बनाई गई है. इसमें उत्तर प्रदेश के नामचीन लोगों को न्योता भेजा गया है. यात्रा में 500 व्यक्ति लगातार चलते रहेंगे. जिस भी जिले से यात्रा गुजरी की वहां से नए लोग जुड़ जाएंगे.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर से शुरू होगी रामपुर में समापन होगी. ब्रज धाम की यात्रा बरेली से शुरू होकर मथुरा में समापन होगा. मध्य जोन की यात्रा बाराबंकी से शुरू होगी और हरदोई में समाप्त होगी. कानपुर बुंदेलखंड जोन की यात्रा कानपुर से शुरू होगी और चित्रकूट में समाप्त होगी. पूर्वांचल जोन की यात्रा कुशीनगर से शुरू होगी और संतकबीर नगर में समापन होगी. प्रयागराज जोन की यात्रा प्रयागराज से शुरू होगी और बनारस समाप्त होगी.

अब ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के शुरू होने से पहले ही कांग्रेस पार्टी को कुछ सियासी झटके लगे हैं. सबसे बड़ा झटका तो ये है कि राज्य में कांग्रेस को उन क्षेत्रीय दलों का समर्थन नहीं मिल रहा है जिनके दम पर पार्टी राज्य में फिर एक सक्रिय भूमिका निभा सकती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मायावती-अखिलेश इस यात्रा से कर रहे परहेज!

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के यात्रा में शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर ये जरूर मान लिया है कि है कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता मिला है, लेकिन उनका जाना मुश्किल लग रहा है. इसी तरह बसपा प्रमुख मायावती की भी यात्रा में शामिल होने की संभावना कम है. बता दें कि अगर अखिलेश यादव और मायावती ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होते हैं तो उत्तर प्रदेश से विपक्ष की एक नई तस्वीर समूचे देश के सामने आएगी. वहीं, अगर ये दोनों नेता इस यात्रा में शामिल नहीं होते हैं तो विपक्षी एकता पर सवाल भी खड़े हो जाएंगे.

राहुल गाँधी न्यूज़: गौरतलब है कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की गई यात्रा ने अब तक कई राज्यों को कवर कर लिया है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं. 

राममंदिर के मुख्‍य पुजारी ने राहुल को लिखा पत्र, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT