लेटेस्ट न्यूज़

2 निकाह और 3 बच्चों के बाद अब शबनम ने शिवानी बन मंदिर में रचाई क्लास-12 के छात्र से शादी, अमरोहा का गजब मामला

बीएस आर्य

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से गजब मामला सामने आया है. यहां शबनम नाम की महिला ने क्लास-12 में पढ़ने वाले प्रेमी के साथ मंदिर में शादी की है और अपना नाम शबनम से शिवानी रख लिया है. 2 निकाह के बाद ये युवती की तीसरी शादी है. अपने प्रेमी के लिए उसने अपने दूसरे पति और 3 बच्चों को भी छोड़ दिया है.

ADVERTISEMENT

Amroha, Amroha News, Amroha Viral News, UP News, UP Viral News, UP Viral, UP Tak, Love Story, अमरोहा, अमरोहा न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी तक
UP News
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 बच्चों की मां मुस्लिम महिला शबनम ने अपने दूसरे पति को छोड़ दिया और उसने तीसरी बार हिंदू प्रेमी से मंदिर में शादी कर ली. शबनम क्लास-12 के छात्र से प्यार करने लगी और इस प्यार के लिए उसने अपने 3 बच्चों को भी छोड़ दिया और अपने दूसरे पति को भी छोड़ दिया. शबनम ने अब अपना नाम शिवानी रख लिया है. उसने तीसरी बार क्लास-12 में पढ़ने वाले प्रेमी से शादी की है. इसी के साथ युवती ने हिंदू धर्म भी अपना लिया.

यह भी पढ़ें...