5 बच्चों की मां 35 वर्षीय सपना के बन गए 25 साल के मनीष संग संबंध, बुलंदशहर की इस प्रेम कहानी का क्यों हुआ दुखद अंत?
UP News: सपना की उम्र 35 साल थी तो मनीष की उम्र 25 साल थी. सपना 5 बच्चों की मां भी थी. दोनों की प्रेम कहानी के बारे में पूरा गांव जानता था. आखिर क्या हुआ इनके साथ?
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 बच्चों की मां सपना और उसके प्रेमी मनीष ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. सपना की उम्र 35 साल थी, जबकि मनीष की उम्र 25 साल थी. बताया जा रहा है कि ये दोनों शादी करना चाहते थे. मगर इनकी शादी नहीं हो पा रही थी. ऐसे में इन दोनों ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शवों के पास से पुलिस को आखिरी नोट भी मिला है, जिसमें दोनों ने ये कदम उठाने की वजह बताई है.
पति से अलग रह रही थी सपना
ये चौंकाने वाला मामला बुलंदशहर जनपद के ककोड थाना क्षेत्र के गांव बीघेपुर से सामने आया है. बताया जा रहा है कि सपना का अपने पति से विवाद चल रहा था. वह पिछले डेढ़ साल से अपने पति से अलग रह रही थी. इस दौरान उसका गांव के युवक मनीष से प्रेम संबंध बन गया.
शादी नहीं होने से परेशान थे
दोनों की प्रेम कहानी पूरे गांव को पता थी. दोनों अक्सर साथ में ही देखे जाते थे और साथ में ही जिंदगी गुजारना चाहते थे. मगर दोनों शादी नहीं करपा रहे थे. आज सुबह दोनों का शव खेत में मिला. दोनों ने पेड़ पर फांसी लगाकर जिंदगी खत्म कर ली. दोनों के पास से मिले नोट से भी पता चलता है कि ये दोनों इस बात से काफी परेशान थे कि अगर ये शादी करते हैं तो समाज क्या कहेगा. इस बात से परेशान होकर दोनों ने ये कदम उठा लिया.