श्वेता तिवारी को करनी थी स्मोकिंग, बेटी पलक ने की मदद! एक्ट्रेस बोलीं- धुआं अंदर नहीं लेना

यूपी तक

श्वेता तिवारी ने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए स्मोकिंग सीखी. बेटी पलक और उसके दोस्त ने उनकी मदद की. जानें इस दिलचस्प किस्से की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Shweta Tiwari

1/6

एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी ने बताया है कि अपने अगले प्रोजेक्ट में वह बोल्ड किरदार निभा रही हैं. इसके लिए उन्हें स्मोकिंग करनी सीखनी पड़ी, जिसे लेकर वह पहले थोड़ी परेशान थीं.
 

Shweta Tiwari

2/6

श्वेता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी परेशानी बेटी पलक से साझा की, तो पलक ने कहा कि जो भी करना है, परफेक्शन के साथ करो या फिर मत करो.
 

Shweta Tiwari

3/6

पलक ने अपने एक दोस्त को फोन कर बुलाया और कहा कि उनकी मां को स्मोकिंग सीखना है. फिर पलक का दोस्त श्वेता को सिखाने के लिए घर आया.
 

Shweta Tiwari

4/6

श्वेता शुरुआत में हिचकिचाईं और बाहर जाने से इनकार कर दिया. फिर घर की बालकनी में ही उन्होंने स्मोकिंग की प्रैक्टिस की.
 

Shweta Tiwari

5/6

जब श्वेता की मां ने घर में धुआं देखा तो वह भागती हुई आईं और हैरान होकर बोलीं, “मुन्नी स्मोक कर रही है?” बाद में श्वेता ने उन्हें अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया.
 

Shweta Tiwari

6/6

श्वेता ने बताया कि अब उन्हें स्मोकिंग की तकनीक आ गई है. उन्होंने यह भी सीखा कि धुआं अंदर नहीं लेना है. 
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp