पहले पति पर गोली चलवाई फिर जेठ-ससुर से संबंध! पूजा जाटव की पूरी क्राइम कथा जानिए

यूपी तक

पहले पति पर गोली चलवाई, फिर जेठ और ससुर से बनाए रिश्ते, अब सास की हत्या करवा दी! झांसी की पूजा जाटव की पूरी कहानी पढ़िए.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

ग्वालियर की रहने वाली पूजा जाटव की कहानी में प्यार, धोखा, लालच और कत्ल सब कुछ है. उसने 11 साल पहले रेलवे में काम करने वाले अपने पहले पति पर गोली चलवाई. वह बच गया, लेकिन पूजा जेल चली गई.
 

2

2/8

जेल से बाहर आने के बाद कोर्ट में तारीख पर पूजा की मुलाकात झांसी के कल्याण सिंह से हुई, जो खुद एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. दोनों लिव-इन में रहने लगे. लेकिन छह साल बाद कल्याण की सड़क हादसे में मौत हो गई.
 

3

3/8

कल्याण की मौत के बाद पूजा उसी के गांव पहुंच गई और रो-धोकर परिवार को भावुक कर दिया. उन्होंने उसे अपना लिया. कुछ ही समय में उसका रिश्ता कल्याण के बड़े भाई संतोष से बन गया. दोनों साथ रहने लगे और एक बेटी भी हुई.
 

4

4/8

परिवार के लोग दावा करते हैं कि पूजा का अपने ससुर अजय प्रताप सिंह से भी रिश्ता था. उन्होंने कभी इस पर शक नहीं किया क्योंकि उनकी पत्नी सुशीला देवी पूजा पर विशेष स्नेह रखती थीं.
 

5

5/8

सुशीला देवी ने जब पूजा को संपत्ति देने से इनकार कर दिया, तो उसने बहन कामिनी और प्रेमी अनिल वर्मा के साथ साजिश रची. 24 जून को तीनों ने मिलकर पहले सास को नशीला इंजेक्शन दिया, फिर गला दबाकर मार डाला.
 

6

6/8

मामले को लूटपाट दिखाने के लिए हत्या से पहले तीनों ने घर में बैठकर चाय पी, फिर सुशीला देवी की हत्या की. लगभग 8 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. अनिल को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, कामिनी भी गिरफ्तार हुई.
 

7

7/8

पहले मृतका के पति अजय प्रताप ने बड़ी बहू रागिनी पर शक जताकर केस दर्ज कराया. लेकिन जब पुलिस ने CCTV खंगाला और कॉल डिटेल्स निकालीं, तो हकीकत सामने आई. पूछताछ में कामिनी ने सारा भेद खोल दिया.
 

8

8/8

पूजा की जेठानी रागिनी ने बताया कि वो 6 साल तक उसी घर में रहीं. दोनों खाना बनाती थीं, साथ रहती थीं, लेकिन कभी यह अंदाजा नहीं हुआ कि पूजा इतनी शातिर हो सकती है. रागिनी ने कहा, "ऐसा लगा जैसे हमारी सौतन आ गई थी."

follow whatsapp