इसराइल की बेगम फरहीन ने आशिक के लिए हापुड़ में किया वो कांड कि ससुरालवाले कभी भूल नहीं पाएंगे
हापुड़ के पिपलैंडा गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के लिए ससुराल से 6 लाख की ज्वैलरी और 2 लाख रुपये नकद चुरा लिए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चोर कोई बाहरी नहीं, बल्कि खुद इसराइल की पत्नी फरहीन थी। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
ADVERTISEMENT

1/8
अक्सर कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है, लेकिन क्या यह इतना अंधा हो सकता है कि कोई अपने ही घर में डाका डाल दे? उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी की वफादारी में पति के घर से 6 लाख रुपये की ज्वैलरी और 2 लाख रुपये कैश चोरी कर लिया.

2/8
यह वारदात हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के पिपलैंडा गांव की है. यहां रहने वाले इसराइल के घर 19 अगस्त की रात चोरी की वारदात हुई. इसराइल ने पुलिस को बताया कि उनके घर से करीब 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 2 लाख रुपये का कैश गायब है.

3/8
घटना की जानकारी मिलने के बाद धौलाना पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. यह एक आम चोरी का मामला लग रहा था, लेकिन पुलिस की पड़ताल में जो खुलासा हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया.

4/8
पुलिस ने जब इस मामले की तह तक जाकर जांच की, तो पता चला कि चोर कोई और नहीं, बल्कि खुद इसराइल की पत्नी फरहीन है. जिसने पूरी उम्र साथ निभाने का वादा किया उसी ने अपने ही घर को धोखा दिया.

5/8
पुलिस के मुताबिक फरहीन का गांव पलवाड़ा के रहने वाले वाहिद नाम के एक शख्स के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वाहिद का अक्सर इसराइल के घर आना-जाना होता था. इसी दौरान फरहीन और वाहिद एक दूसरे के करीब आ गए.

6/8
फरहीन अपने प्रेमी के प्यार में इतनी अंधी हो गई कि उसने वाहिद की मदद करने के लिए अपने ही घर में चोरी की साजिश रच डाली. फरहीन ने ही घर में रखे सोने के आभूषण और 2 लाख रुपये का कैश चुराकर वाहिद को दे दिया.

7/8
पुलिस ने घटना की जांच सीसीटीवी फुटेज और मौका-मुआयने के आधार पर की. कड़ी पड़ताल के बाद पुलिस को फरहीन और उसके प्रेमी वाहिद पर शक हुआ. सबूतों के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

8/8
पुलिस ने आरोपी पत्नी फरहीन और उसके प्रेमी वाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने चोरी की गई 6 लाख रुपये की ज्वैलरी और 1 लाख 97 हजार 500 रुपये की नकदी भी बरामद की है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.